देहरादून(आरएनएस)। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की दर तय किए जाने की मांग की। उन्होंने राज्यसभा में निजी अस्पतालों व डॉक्टरों के महंगे इलाज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को निजी अस्पतालों में इलाज की दर तय करनी चाहिए। राज्यसभा में स्पेशल मेंशन के तहत उन्होंने कहा कि देश में प्राइवेट अस्पताल व डाक्टरों द्वारा महंगा इलाज किया जा रहा है। इस वजह से आम आदमी की पहुंच से इलाज दूर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की इलाज की दर में भी भारी असमानता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों पर किसी का नियंत्रण न होने की वजह से वह लोगों से मनमाने बिल वसूलते हैं। ऐसे में इसके लिए एक पॉलिसी बननी चाहिए ताकि लोगों को इस वजह से परेशानी न उठानी पड़े। बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को पांच लाख तक का निशुल्क इलाज दिया है। लेकिन कई अस्पताल योजना के दायरे में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियां अस्पतालों के साथ अनुबंध कर अपने पॉलिसी होल्डर को सस्ती दरों पर इलाज दिला रही है। ऐसे में सरकार को भी इस संदर्भ में कदम उठाने चाहिए। ताकि आम आदमी को इस वजह से परेशानी न उठानी पड़े।