हरिद्वार(आरएनएस)। खड़खड़ी क्षेत्र में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर गैस सिलेंडर फटने से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंदर रखे दो और गैस सिलेंडरों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मंगलवार की सुबह फायर स्टेशन मायापुर को सूचना मिली कि खड़खड़ी श्मशान घाट के पास एक घर में आग लगी है। जिस पर तुरंत दो फायर यूनिट मौके पर पहुंची। जहां रोहताश पुत्र चमन लाल और उनका पुत्र गौरव मौजूद मिला। दोनों सुरक्षित थे। मकान के प्रथम तल में एक सिलेंडर फटने के बाद लगी आग भीषण रूप ले रही थी और नीचे बनी दुकान तक पहुंचने वाली थी। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी की अगुवाई में टीमों ने आग बुझाना शुरू किया।