बच्चों में पढ़ाई की आदतें विकसित करें पेरेंट्स

हरिद्वार(आरएनएस)।  विशेषज्ञों ने अभिभावकों को बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए और उनके सामने सकारात्मक आदतों का प्रदर्शन करना चाहिए। जिससे बच्चे सही मूल्यों और व्यवहारों को आत्मसात कर सकें। डॉ. अरुण कुमार ने सुझाव दिया कि अभिभावक बच्चों के साथ बैठकर किताबें पढ़ें और उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार को देखकर सीखते हैं, इसलिए मोबाइल के सीमित उपयोग और गुणवत्तापूर्ण समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए। सत्र के दौरान अभिभावकों को सवाल पूछने और विशेषज्ञों से व्यावहारिक समाधान का अवसर भी मिला। उन्होंने बच्चों की खाने की आदतें, सोने का समय और अभिभावकों की बात न मानने जैसी समस्याओं पर चर्चा की। सत्र का संचालन पूजा प्रधान ने किया।