देहरादून(आरएनएस)। केदारनाथ उप चुनाव के लिए 23 नवंबर शनिवार को मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच की जाएगी। इस दौरान मतगणना स्थल पर किस भी व्यक्ति को बिना आई-कार्ड या प्रवेश पत्र के भीतर नहीं जाने दिया जाएगा। शुक्रवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतगणना के लिए कर्मियों की तैनाती पूरी की जा चुकी है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, जिनमें ईवीएम में दर्ज वोट की गिनती की जाएगी। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए 10 टेबल अलग से लगाई गई हैं। सभी कार्मियों की रेंडमाइजेशन की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है। पोस्टल बैलेट के लिए भी अतिरिक्त एआरओ की तैनाती की गई है। इसके अलवा मतदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जोगदंडे ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन घेरों में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। सबसे अंदरूनी घेरे में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। मध्य घेर में आर्म पुलिस और बाहरी सुरक्षा के लिए सिविल पुलिस तैनात रहेगी। पहले घेरे में ही कोई भी व्यक्ति आई-कार्ड या ड्यूटी पास के प्रवेश नहीं कर पाएगा।
राजनीतिक दलों के प्रत्याशी या काउंटिंग एजेंट भी प्रवेश पत्र के आधार पर ही एंट्री पा सकेंगे। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाइज लेकर नहीं जा सकेगा। इसके अलावा मतदान स्थल पर बिजली पानी की भी उचिव व्यवस्था की गई है।