रुद्रपुर(आरएनएस)। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और किच्छ पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को क्षेत्र से 1600 नशीले इंजेक्शनों के साथ बरेली के युवक को गिरफ्तार किया है। इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस और एएनटीएफ को किच्छा क्षेत्र में नशीले इंजेक्शनों की खेपी करने की सूचना मिली थी। इसके तहत सोमवार रात थाना किच्छा पुलिस और एएनटीएफ ने संयुक्त टीम बनाकर पंतपुरा तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान टीम ने एक कार को रोका। चालक ने अपना नाम वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियां जिला बरेली यूपी बताया। कार की तलाशी लेने पर 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंजेक्शन बरेली के अरविन्द नाम के युवक से लेकर रुद्रपुर और किच्छा में देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी कार भी सीज कर ली है। टीम में एएनटीएफ से पावन स्वरूप, विपिन चंद्रजोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी, थाना किच्छा से धीरेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश और उमेश कुमार मौजूद रहे।
अफीम से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है नशीले इंजेक्शन
एएनटीएफ के मुताबिक, आरोपी वीरपाल के पास से फेनिरामिन्क मैलेट आईपी, एविल 10 एमएल और ब्यूप्रेनोर्फिन 2 एमएल के 800-800 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं। यह इंजेक्शन की अल्प मात्रा भी अत्यंत घातक है। वहीं यह अफीम से भी कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
कार स्वामी से होगी पूछताछ
पुलिस के मुताबिक, आरोपी वीरपाल किसी और की अल्टो कार लेकर बरेली आया था। पुलिस कार स्वामी की तलाश कर रही है। कार स्वामी से भी पूछताछ की जाएगी। आरोपी पाए जाने पर उसके खिलाफ की मुकदमा दर्ज किया जाएगा।