युवक की मौत के मामले में बाइक चालक पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)। एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। दयाशंकर पुत्र भूपराम निवासी वार्ड 16 ने सिविल जज को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि नौ नवंबर 2023 की रात उनका पुत्र रवि राठौर हल्द्वानी बाईपास स्थित एक होटल से खाना खाकर बाइक में पेट्रोल डलवाने हल्द्वानी की दिशा में स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इस दौरान शनि मन्दिर के निकट एक बाइक सवार ने उसके पुत्र को टक्कर मार दी। आरोपी चालक को मौके पर पकड़ लिया। उसने अपना नाम राहुल सक्सेना पुत्र ओम नारायण निवासी चित्रांश नगर सिविल लाइन बदायूं बताया। आरोप है कि भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी राहुल बाइक समेत मौके से फरार हो गया। इधर, उपचार के दौरान उनके पुत्र रवि की मौत हो गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।