हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर के हरिनगर के रहने वाले हरविंद्र सिंह उप्पल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को अपनी पत्नी दीपा उप्पल के साथ बेटी को स्कूल से लेने जगजीतपुर कार से जा रहे थे। जैसे ही देशरक्षक के पास कृष्णानगर में पहुंचे। तभी भीड़ के चलते पीछे से एक स्कूटी सवार ने आकर टक्कर मार दी। उल्टा उनकी ही गलती निकालते हुए गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर धमकी देने लगा। आरोप है कि उसने फिर अपनी स्कूटी को गाड़ी के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। अपने साथियों को बुलाकर उनसे मारपीट की। उनकी पत्नी से भी गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। आसपास के लोगों ने आकर उन्हें बचाया। आरोपियों ने हत्या कर देने की धमकी दी और भाग गए। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शुभम कुमार पुत्र लाल सिंह और बंटी कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासीगण पुरुषोतम विहार कनखल व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।