नई टिहरी(आरएनएस)। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहा एक ट्रक बीती रात को नरेंद्रनगर तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन मालिक की मौत हो गई। ट्रक में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए है। उन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया कराया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। रविवार रात को ट्रक ऋषिकेश जा रहा था। तभी रात 12.30 बजे के लगभग ट्रक बाईपास रोड पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रक मालिक सूरज कठैत (26) पुत्र रोशन निवासी साबली तल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए श्रीदेव सुमन अस्पताल पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि दुर्घटना में चिन्यालीसौड़ निवासी ट्रक चालक मनवीर, गंगा देवी पत्नी दीपक, उसकी दो बेटी मिस्टी और गुड़िया घायल हो गई थी। उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।