रुड़की(आरएनएस)। धनौरी क्षेत्र में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार की सुबह धनौरी में शमशान घाट के पास एक गुलदार का मृत अवस्था में पड़ा दिखाई देने से हड़कम्प मंच गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन रेंजर विनय राठी का कहना है कि धनौरी में श्मशान घाट के पास एक गुलदार का शव मिला है। प्रथम दृष्टिता गुलदार की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है बाकी शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।