बांध प्रभावित 8 नवंबर तक लिखित में दें समस्याएं: किशोर

नई टिहरी(आरएनएस)। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी बांध प्रभावितों और विस्थापितों की समस्याओं को लेकर 14 नवंबर को बैठक आयोजित की जाएगी। कहा कि बांध प्रभावित 8 नवंबर तक अपनी समस्या को लिखित में पुनर्वास निदेशालय में जमा कराएं। साथ ही बैठक में समस्याओं का निराकरण किया जा सके। शनिवार को विधायक किशोर उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि टिहरी बांध प्रभावितों और विस्थापितों की कई समस्याएं अभी भी लंबित है। प्रभावित समस्याओं के निराकरण के लिए भटके न इसके लिए उन्होंने 14 नवंबर को बैठक आयोजित की गई है। जिसमें वह स्वयं उपस्थित रहकर प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। बताया कि बैठक में पुनर्वास निदेशक, टीएचडीसी, नगर पालिका से लेकर अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कहा कि जिन बांध प्रभावितों और विस्थापितों की समस्याएं लंबित है, वह 8 नवंबर तक पुनर्वास निदेशालय में अपना आवेदन पत्र लिखित में जमा करें। साथ ही इसकी प्राप्ति भी विभाग से जरूर लें। ताकि बैठक में समस्याओं का निराकरण किया जा सके। कहा कि टिहरी बांध प्रभावितों,विस्थापितों का निशुल्क बिजली, पानी मिलना चाहिए। इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। विधायक ने बताया कि नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में बंदरों की समस्या बनी हुई है। बंदर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। इसके समाधान के लिए भी 16 नवंबर को वन विभाग की बैठक बुलाई गई है।