अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के चारों परिसरों में छात्रों के आंदोलन को देखते हुए 26 अक्टूबर से 02 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में कुलसचिव देवेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में विद्यार्थियों द्वारा छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के पक्ष में चलाए जा रहे आंदोलन के फलस्वरूप विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा संभावित अप्रिय घटना के दृष्टिगत कुलपति की सहमति से एसएसजे विवि अल्मोड़ा के चारों परिसरों तथा विवि प्रशासनिक कार्यालय में 26 अक्टूबर से 02 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र विगत कुछ दिनों से आंदोलनरत हैं, जिसके बाद विवि प्रशासन द्वारा माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हालाँकि इस दौरान नॉन एनईपी की स्पेशल बैक परीक्षाएं 26 तथा 28 अक्टूबर को भी आयोजित की जाएंगी। 28 अक्टूबर के प्रातः कालीन सत्र में केवल बी.एससी पंचम सेमेस्टर की गणित प्रथम पेपर की परीक्षा को स्थगित किया गया है तथा 29 अक्टूबर की समस्त परीक्षाएं स्थगित की गई है जिनकी तिथि पृथक से जारी की जाएगी।