रुद्रपुर(आरएनएस)। हल्द्वानी में गुरुवार को एक स्वीट शॉप में हुई किच्छा के इलेक्ट्रीशियन की मौत पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने गहरा दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 42 वर्षीय लालता प्रसाद निवासी बंडिया भट्टा वार्ड 5 इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। गुरुवार को उनकी हल्द्वानी के एक स्वीट शॉप में भरा सिलेंडर सिर पर गिरने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को विधायक बेहड़ ने लालता प्रसाद के घर बंडिया भट्टा पहुंच कर दुख जताया। बेहड़ ने शव यात्रा में शामिल होकर श्रद्धाजंलि दी। बेहड़ ने धामी सरकार से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।