रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा मंडी में कन्फेक्शनरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखी 45 हजार की नकदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आग आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि, अतिक्रमण के चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में समय लगा। फायर ब्रिगेड को बुधवार देर रात 1.55 बजे सूचना मिली कि सब्जी मंडी में कुमाऊं बेकर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। इस पर दमकल कर्मी उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल कर्मियों ने डिलीवरी लाइन से एक हौज पाइप फैलाकर लगातार पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया। वाहन में पानी समाप्त होने पर नजदीकी हाइड्रेंट से पानी भरकर दो वाहनों ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया। दुकान स्वामी मोहम्मद आवेश पुत्र मोहम्मद हसन ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। उन्होंने बताया कि कांउटर में 45 हजार की नकदी और लाखों का सामान रखा हुआ था, जो जल गया। आग बुझाने वाली टीम में राजेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, भवान सिंह, प्रदीप कुमार फायर कर्मी मौजूद रहे।