पौड़ी(आरएनएस)। जिला पंचायत पौड़ी के पटलों पर वरिष्ठ कार्मिकों की तैनाती के साथ ही नियमित अभियंता की तैनाती किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। जिला पंचायत के सदस्यों ने वित्तीय अनियमितताओं का आरोप भी लगाते हुए बुधवार से जिला पंचायत परिसर के बाहर धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे इन जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि बीते दो सालों से तिमाही बैठक का भी आयोजन नहीं हो पाया है। साथ ही उन्होंने मौजूदा और बीते वित्तीय वर्ष का केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए बजटों का शासनादेश और इसका किन जिला पंचायत क्षेत्रों में आवंटन हुआ इसकी भी जानकारी जिला पंचायत प्रशासन से देने की मांग की है। इसके साथ ही यहां के पटलों पर वरिष्ठ कार्मिकों की तैनाती करने के साथ ही अभियंता व कार्यधिकारी के पद पर नियमित अफसरों की तैनाती की भी मांग की। आरोप लगाया कि सरकार से मिले बजट में वित्तीय अनियमितताएं भी की जा रही है। जिला पंचायत सदस्यों ने मांगों पर कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। धरना देने वालों में जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत, कुलदीप सिंह, मुकेश बिष्ट, सीमा सजवाण, कुलभूषण आदि शामिल रहे।