गौचर में सांप्रदायिक तनाव के बाद 4 युवक गिरफ्तार

चमोली(आरएनएस)। उत्तराखंड के चमोली जिले में गौचर में एक हिंदू व्यापारी से मारपीट करने के आरोप में चार अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सादाब अहमद, उस्मान पुत्र सरीफ, आसिफ पुत्र तस्लीम अहमद और सारिक पुत्र कादिर खान निवासी रूप में हुई है। चारों आरोपी युवक यूपी के रहने वाले हैं। विदित हो मंगलवार को व्यापारी के साथ मारपीट की घटना के बाद से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया था और क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा कर दी थी।
गौचर में कारोबारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दूसरे दिन बुधवार को गौचर बाजार खुला रहा। एक समुदाय विशेष की दुकानें ही बंद रही।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि गौचर में स्थिति सामान्य है। नगर में अब शांतिपूर्ण माहौल है। एहतियातन नगर में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक पंवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी।
कर्णप्रयाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में 21 वर्षीय सादाब अहमद पुत्र इलीयास अहमद निवासी ग्राम राजारामपुर थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, 28 वर्षीय उस्मान पुत्र सरीफ अहमद निवासी, 26 वर्षीय आसिफ पुत्र तस्लीम अहमद, 26 वर्षीय सारिक पुत्र कादिर खान निवासी ग्राम सहानपुर थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गौचर को कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोप है कि बीते मंगलवार को स्कूटर खड़ा करने को लेकर आरोपियों ने एक व्यापारी कैलाश बिष्ट के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद एक पक्ष ने जुलूस प्रदर्शन कर कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने नामजद आरोपियों के साथ ही 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बाजार में फोर्स तैनात  :  मंगलवार को तनावपूर्ण घटना के बाद अब गौचर में स्थिति सामान्य होने लगी है। बुधवार को गौचर में फिर चहल पहल दिखी। नगर में 90 फीसदी से अधिक दुकानें खुलीं रहीं। एक समुदाय विशेष की अधिकांश बंद रहीं। बुधवार को जनजीवन सामान्य रूप से संचालित होता रहा। आम दिनों की तरह लोग खरीदारी करने बाजार में दिखे। बाजार में फिलहाल सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात दिखा।