किक बॉक्सिंग में उत्तराखंड की शिवानी जीते दो कांस्य

देहरादून(आरएनएस)। उज्बेकिस्तान में चल रही अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी शिवानी गुप्ता ने अलग-अलग कैटेगिरी में दो कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिवानी उत्तराखंड की एक मात्र राष्ट्रीय महिला रेफरी भी हैं। उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरिवंद कुमार कोटनाला ने बताया कि शिवानी ऋषिकेश की रहने वाली हैं। इससे पहले वो नेशनल चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन की ओर से उज्बेकिस्तान में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। शिवानी ने भारतीय टीम में देश का प्रतिनिधत्व किया। शिवानी एक सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने दम पर मुकाम हासिल किया है। उनकी ओर से ऋषिकेश में ही एक किकबॉक्सिंग क्लब चलाया जाता है, जिसमें वो कई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिवानी की उपलब्धि पर योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित भट्ट, उत्तराखंड गतका संघ के सतीश जोशी, हसन खान, सतेंद्र कमार आदि ने हर्ष जताया है।