राइका सरमोला पहली बार बनेगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का केन्द्र

-बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
-जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष बनेंगे 107 परीक्षा केंद्र
-इस वर्ष 9947 परीक्षार्थी देंगें हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा

चमोली(आरएनएस)।   उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा वर्ष-2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। जिसमें नवीन परीक्षा केन्द्रों के लिए मिले प्रस्तावों, संवेदनशील एवं अधिक दूरी वाले परीक्षा केन्द्रों पर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई।परिषदीय परीक्षा के लिए दो नए केंद्र बनाने का प्रस्ताव मिले थे। जिसमें से मानकों के अनुसार सही पाए जाने पर पोखरी ब्लाक में राइका सरमोला को इस बार नया परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर समिति ने सहमति व्यक्त की। अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि व्यवस्थाओं की भली भांति जांच कर ली जाए। जहां पर कोई कमी है, उसे समय रहते उसको दूर करें।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2025 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 107 केंद्र बनाए जाएंगे। जनपद के 9947 छात्र-छात्राएं इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगें। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 2514 बालक तथा 2423 बालिकाओं सहित कुल 4937 छात्र शामिल होगें। इंटरमीडिएट परीक्षा में 2565 बालक तथा 2445 बालिकाओं सहित कुल 5010 विद्यार्थी शामिल होगे। जिले में दूरी के कारण 06 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अतिसंवेदनशील में कोई भी परीक्षा केन्द्र नही है। राइका गोपेश्वर, कर्णप्रयाग तथा थराली को संकलन केन्द्र बनाया गया है।
बैठक में एसडीएम पोखरी कमलेश मेहता, एसडीएम गैरसैंण एसके पांडेय, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, डीईओ माध्यमिक पंकज उप्रेती, वरिष्ठ प्रधानाचार्य राइका अल्कापुरी दलीप सिंह भण्डारी, प्रधानाचार्य राइका माणा घिघराण राकेश चन्द्र थपलियाल सहित वर्चुअल माध्यम से सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद  थे।