रुड़की(आरएनएस)। नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात घर से लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर नाबालिग को बहला फुसलाकर गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कुछ संदिग्ध फोन नंबर भी पुलिस खंगाल रही है। मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव से 15 वर्षीय नाबालिग बुधवार देर रात लापता हो गई। परिवार के लोगों ने गुरुवार को दिनभर पुत्री की तलाश की। लेकिन पुत्री का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों का कहना है कि पड़ोसी पूर्व में भी पुत्री को काफी परेशान करता रहा है। जिसकी शिकायत पड़ोसी के परिवार से की थी। परिवार का आरोप है कि पड़ोसी और उसके परिजनों का हाथ नाबालिग को गायब करने में है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। नाबालिग की तलाश की जा रही हैं। कुछ संदिग्ध फोन नंबर भी खंगाले जा रहे हैं। जबकि परिचितों व रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है। नाबालिग को जल्द बरामद करने के प्रयास चल रहे हैं।