रुद्रपुर(आरएनएस)। एक युवक पर पत्नी ने उसे घर से निकालने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेशमबाड़ी निवासी नाजरीन पुत्री इदरीस निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि नौ साल पूर्व उनकी शादी पिपलिया जट थाना मिलक खानम जिला रामपुर यूपी निवासी नईम पुत्र यासीन से हुई थी। आरोप था कि शादी के बाद उनका पति, देवर कलीम, बहनोई अब्दुल कादीर, ममिया ससुर मुज्फ्कर, सास कलसुम और नन्द दिलजाना दहेज कम लाने और बच्चा नहीं होने की वजह से गाली-गलौज और मारपीट करते थे। इस मामले को लेकर उनके भाई जुहीद पाशा और तकमिल पाशा ने ससुरालियों के बात की, लेकिन उन्होंने भाइयों पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह करीब चार साल से अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि उसके सुसराल वाले उसे वापस आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जबकि उनके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।