अल्मोड़ा। बारिश के अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा जनपद के विद्यालयों में जिलाधिकारी ने 13 सितम्बर को अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा है कि भारत मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 12 से 13 सितम्बर तक जनपद में अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना,जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो सकती हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सम्भावना है। इसी क्रम में दिनांक 13 सितम्बर को अल्मोड़ा जनपद में भारी बारिश होने की संभावना/किसी भी प्रकार की आपदा घटित होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के निर्देशानुसार जनपद के सभी शासकीय /अशासकीय, अर्धसरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें।