क्लेमनटाउन में तीन दोस्तों पर लूट के इरादे से हमला, एक गंभीर

देहरादून(आरएनएस)। क्लेमनटाउन क्षेत्र के चर्च लेन मार्ग पर तीन युवकों पर लूट के इरादे हमला किया गया। हमले में एक युवक चाकू लगने से गंभीर घायल हो गया। मामले में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मृदुल रावत, अमन भट्ट और एकलव्य निवासी गोकुलधाम, क्लेमनटाउन के साथ घटी। तीनों सात सितंबर की देर रात बाइक से टर्नर रोड होते हुए आईएसबीटी जा रहे थे। रास्ते में बस्ती के निकट कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका। बाइक सवार नहीं रुके तो हमलावरों ने उन पर ईंट और पत्थर फेंके। जिससे बाइक असंतुलित होने पर वह गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने चाकू और डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों युवकों को चोटें आईं। मृदुल रावत की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावरों ने मृदुल पर चाकू से वार किया और उसके सिर पर ईंट और डंडे से जानलेवा हमला किया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि मामले में अमन भट्ट तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।