रुद्रपुर(आरएनएस)। मार्ग दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ग्राम पोपपुरी निवासी लाल सिंह बीती 24 अगस्त को मजदूरी कर घर जा रहा था कि बरहैनी निवासी बाइक सवार व्यक्ति ने लाल सिंह को टक्कर मार दी थी। जिससे लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। परिजनों द्वारा काशीपुर के निजी अस्पताल में लाल सिंह का उपचार कराया जा रहा था। वहीं परिजन लाल सिंह को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर जा रहे थे कि लाल सिंह की रास्ते में मौत हो गई। लाल सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना मिलते ही एएसआई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने लाल सिंह के भाई चेतराम की तहरीर पर बरहैनी निवासी बाइक सवार अनस पर मुकदमा दर्ज किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।