लोगों के साथ धरने पर बैठे विधायक कापड़ी

रुद्रपुर(आरएनएस)। दो महीने गुजर जाने के बाद जब खटीमा छेत्र में सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा था। जिससे शहर हो या ग्रामीण छेत्र में रह रहे लोगो का काफी नुकसान हुआ था। लोगो के घरों में पानी घुसने के कारण सब समान बर्बाद हो गया यहां तक कि किसानों की फसले पूरी तरह नष्ट हो गई और जिन लोगो के कच्चे घर थे उनके घर पूरी तरह नस्ट हो चुके थे। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशाशन को तत्काल आदेश दिए और हर घर को पांच हजार रुपए की राशि भुगतान करने के निर्देश दिए। प्रशाशन के द्वारा पटवारियों को हर घर का सर्वे करने को निर्देशित किया गया। वही कुछ परिवार आपदा चेक से वंचित रह गए है। रोज सेकडो की संख्या में लोग तहसील के चक्कर काटते रहते है लेकिन उनको प्रशाशन की तरफ से मिलता है तो सिर्फ आश्वासन। सोमवार को सैकडो लोगो ने खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने नेतत्व में तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही वंचित रह चुके लोगो को आपदा चेक वितरण की भी मांग की। वही खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आपदा चेक हर घर के लिए पांच हजार राशि आई थी। जहा परवारियो द्वारा किसी घर में दस चेक दिए गए तो कही एक भी नही। साथ ही कहा कि शिकायत लोगो की ये भी आई की पटवारियों ने पांच हजार चेक में किसी को दो हजार किसी को तीन हजार ही दिए गए। जिसकी जानकारी खटीमा एसडीएम और तहसीलदार को भी दी गई। कल मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी दी। साथ ही विधायक कापड़ी ने कहा कि अगर वंचित रह चुके परिवारों को चेक वितरण नही किए गए तो आगे हम सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगे।