उधार मांगने पर ठेकेदार के जीजा को पीटा

रुड़की(आरएनएस)।  रुड़की कोतवाली को जौरासी निवासी साजिद ने तहरीर देकर बताया कि वह ठेकेदार है और करीब दो साल पूर्व आसिफ को  18 हजार रुपये काम करने के लिए दिए थे। आरोप है की रकम लेकर आसिफ ने काम करने से मना कर दिया। तभी से आज तक बकाया रकम चली आ रही है। आरोप है कि 10 अगस्त को रात के वक्त आसिफ से उधार की रकम वापस मांगी तो विवाद होने लगा। इसके बाद लोगों ने मामला शांत कर दिया था। उनके जीजा भूरे घर की ओर आ रहे तो आसिफ पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर उनको अधमरा कर दिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि आसिफ, आरिफ, साजिद और इंतजार निवासी जौरासी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।