नगर निगम अब खुद ठीक करेगा स्ट्रीट लाइटें

देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को खुद ठीक करेगा। इसके लिए निगम ने दस वार्डों में टीमें भेजकर मरम्मत का काम भी शुरू करवा दिया है। वहीं, जिस कंपनी को लाइट मरम्मत का काम दिया गया था, उससे काम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। लोग सीएम हेल्पलाइन के साथ ही अलग-अलग माध्यम से शिकायतें कर रहे हैं। नगर निगम में रोज स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन लाइटें ठीक नहीं हो पा रही हैं। इससे जहां आम जनता परेशान है, वहीं, जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश है। ऐसे में नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट ठीक का काम संभाल रही लापरवाह कंपनी से काम छीनने की तैयारी कर दी है। निगम अब खुद ही वार्डों में अपनी टीमें भेजकर लाइटें ठीक करवाएगा। इसकी शुरुआत दस वार्डों से कर दी है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि कंपनी लापरवाही बनी हुई है। कंपनी को काम में सुधार लाने के लिए कई मौके दिए गए, लेकिन सुधार नहीं हुआ है, इसलिए कंपनी का अनुबंध समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब नगर निगम की टीमें खुद खराब लाइटों को ठीक करेगी।