एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ रहे लोग: निशंक

हरिद्वार(आरएनएस)।  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोग जुड़ रहे हैं। संकल्प के साथ आमजन प्रकृति को हरा भरा बनाने में जुटे हुए हैं। कहा कि सभी संगठनों को अभियान से जुड़ना होगा, तभी हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं। हरियाली तीज के मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति संजय चोपड़ा के संयोजन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत को चंडीघाट चौराहा मार्ग पर स्वतंत्रता सेनानी पार्क में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. निशंक ने फलदार पौधे लगाए। संजय चोपड़ा ने कहा कि पिछले साल केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में एचआरडीए और नगर निगम ने शहर के सभी चौक चौराहों पर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की याद में छोटे पार्क बनवाए थे।