कांग्रेस भ्रम फैलाने के लिए कर रही केदार यात्रा : प्रेमचंद

देहरादून(आरएनएस)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की केदार बचाओ यात्रा राजनैतिक उद्देश्य से निकाली जा रही है और इसके जरिए वह केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। सोमवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस का अंदरूनी द्वंद सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यात्रा जहां से भी होकर गुजर रही है वहां उसमें बीस- पच्चीस से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो रहे। इससे साफ है कि कांग्रेस की यह यात्रा फ्लॉप हो चुकी है। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व में भी एक यात्रा निकाली थी जो पूरी तरह से फ्लाप रही थी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के नाम पर यात्रा निकालने वाले कांग्रेसियों पर किसी को विश्वास नहीं रह गया है। जो कांग्रेसी हमेशा सनातन को बुरा भला कहते रहे और भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े करते रहे उनकी इस यात्रा पर किसी को भी विश्वास नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केदारनाथ उपचुनावों को देखते हुए इस यात्रा को निकाल रही है और केदारनाथ के साथ ही पूरे प्रदेश की जनता उनके इस षड़यंत्र को समझती है।