ऋषिकेश(आरएनएस)। पूर्णानंद पार्किंग में शनिवार को कांवड़ियों को पार्किंग कर्मचारी से विवाद हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने मारपीट करते हुए कर्मचारी का सिर फोड़ दिया। जख्मी हालत में कर्मचारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल कर्मचारी को एम्स रेफर कर दिया। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक कुछ कांवड़िये ट्रैक्टर-ट्राली लेकर नीलकंठ दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने जानकी सेतु के पास पूर्णानंद पार्किंग में ट्रैक्टर-ट्राली को खड़ा किया। इसी बीच पार्किंग शुल्क मांगने पर कांवड़िये कर्मचारी पर भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने कर्मचारी बालम सिंह निवासी ढालवाला, मुनिकीरेती के साथ कांवड़ियों ने मारपीट की और उसका सिर भी फोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में कर्मचारी को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य परीक्षण में कर्मचारी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। कैलाशगेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि चार लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है। अभी कर्मचारी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।