रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली को महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 10 जुलाई को रामपुर निवासी मामा के घर से रात के वक्त घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने पुत्री की अपने स्तर से सभी संभावित जगहों पर तलाश की थी, लेकिन कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिली थी। विवाहिता के मुताबिक नाबालिग पुत्री को नदीम निवासी जमापुरी बेरी जिला सहारनपुर पक्ष के लोगों ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल को मामले की जांच सौंप गई है। नदीम, राजू निवासी जमापुर बेरी थाना गागलहेड़ी, हसीन निवासी जैनपुर मतलबपुर कोतवाली लक्सर और सरफराज निवासी मानक कुतुबशेर जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।