सड़क किनारे मिला 50 साल के शख्स का शव

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में सोमवार को सड़क किनारे 50 साल के शख्स का शव मिला है। व्यक्ति सुबह ही घर से निकला था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सोमवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि यहां कारगी रोड पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि व्यक्ति की मृत हो चुकी है। शख्स की तलाशी लेने पर पहचान 50 वर्षीय साजिद के रूप में हुई। परिजनों से संपर्क करने पर बताया गया कि वह काम के सिलसिल में सुबह ही घर से निकला था। पुलिस मौके पर साक्ष्य जुटा रही है कि साजिद को किसी वाहन ने टक्कर मारी या फिर हत्या कर शव यहां फेंका गया। यहां आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जिसे मौत के कारणों का पता चल सके।