एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सैनिक कल्याण मंत्री ने लगाया सैन्यधाम में पौधा

देहरादून(आरएनएस)।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को सैन्यधाम स्थल गुनियाल गांव में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंवले का पौधा लगाया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में इस राष्ट्रव्यापी अभियान में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन तथा पेड़ों के कटान से जल स्रोत सूख रहे हैं,ऐसे में पौधारोपण करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न केवल पौधे लगाना जरूरी है, बल्कि जब तक वो पेड़ ना बना जाएं उनकी देखभाल करना भी आवश्यक है। मंत्री ने बताया कि इस साल प्रकृति को समर्पित हरेला पर्व पर जल संवर्धन की दिशा में कारगर सिद्ध होने वाले प्रजाति के पौधे लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, निदेशक सैनिक कल्याण अमृत लाल, बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता, लक्ष्मण रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।