अल्मोड़ा (आरएनएस)। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर पहाड़ी क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मौसम विभाग की ओर से पहाड़ी इलाकों में दो जुलाई से चार जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गयी है। इसलिए उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।