रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली को सरकडी ताहरपुर निवासी मुख्तयार ने तहरीर देकर बताया कि सुफियान पक्ष से रंजिश है। शनिवार को भतीजा शाहिद गांव की निर्माणाधीन फैक्ट्री पर बैठा था। तभी रंजिश में सुफियान पक्ष के लोग हाथों में देसी तमंचे, धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर फैक्ट्री में पहुंच गए। भतीजा शाहिद कुछ समझ पाता उससे पहले ही सुफियान पक्ष के लोगों ने भतीजे पर ताबड़तोड़ देसी तमंचे से फायर कर दिया था। फायरिंग में भतीजा शाहिद बाल बाल बचा। लेकिन सुफियान पक्ष के लोगों ने भतीजे शाहीद को भागने का मौका न देकर फैक्ट्री परिसर में ही घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया था। शोर शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग भी फैक्ट्री के आसपास पहुंचे थे। जिनको देखकर हमलावर भतीजे शाहिद को भविष्य में मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।