रिटायरमेंट पर यूपी की तरह मिले अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव से की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रिटायरमेंट में यूपी की तरह अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने की मांग की। गुरुवार को मुख्य सचिव को पत्र सौंप परिषद ने कर्मचारियों की मांगों पर जल्द कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि 30 जून और 31 दिसम्बर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले का लाभ देने की मांग की। इस फैसले के अनुरूप कर्मचारियों को रिटायरमेंट में अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। ताकि एक जनवरी और एक जुलाई को नोशनल वेतन वृद्धि देकर पेंशन और ग्रेच्युटी का आंकलन किया जा सके। इस मांग पर सहमति बनने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को केंद्र की तरह जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में नौ प्रतिशत का इजाफा कर 230 प्रतिशत से 239 प्रतिशत किया जाए।कहा कि 15 जून को रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में बिना किसी कारण परिवहन कर्मचारियों को निलंबित किया गया। इसका प्रवर्तन कर्मचारी संघ विरोध कर रहा है। तत्काल कर्मचारियों का निलंबन वापस लिया जाए।