गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को सौंपा

नई टिहरी(आरएनएस)।  टिहरी पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत एक गुमशुदा बालक को रुड़की से सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति के माध्यम से उसके माता-पिता को सौंप दिया है। नई टिहरी कोतवाली के अंतर्गत पुलिस चौकी पीपलडाली के क्षेत्र के एक गांव का 13 वर्षीय बालक बीती 21 जून को घर से कबाड़ का कार्य करने वालों के साथ रुड़की चला गया था। रुड़की में कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके दो दिन बाद ही बालक को वापस टिहरी पहुंचा दिया गया। ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत बालक का रेस्क्यू करने वाले मुनिकीरेती थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और मनोज कुमार ने बालक को समिति और परिजनों के सुपुर्द किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि वह पैसा कमाने के चक्कर में दो कबाड़ियों के साथ रूड़की चला गया था। लेकिन जब वह उसे डराने व धमकाने लग गए कि कबाड़ा एकत्रित करके लाओ, जिससे वह घबरा गया। मंगलवार को नई टिहरी में बाल कल्याण समिति ने बच्चे की काउंसलिंग की। उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। बच्चे के माता-पिता दोनों विकलांग हैं।