अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने गांधी पार्क में धरना दिया और नारेबाजी की। समिति जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पिछले 06 सालों से उठाते आ रही है और लगातार आंदोलन जारी रखे हुए है। समिति शुरू से ही प्राधिकरण का विरोध कर रही है। लंबे समय से समिति प्रत्येक मंगलवार को इसके विरोध में दो घंटे का धरना-प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन हुआ और अनसुनी के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। वक्ताओं ने कहा कि जब तक डीडीए समाप्त नहीं हो जाता और इसका शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा। आज समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, एम सी कांडपाल, ललित मोहन पंत, आनंदी वर्मा, रोबिन भंडारी, प्रतेश पाण्डे, मनोज सनवाल, लक्ष्मण सिंह ऐंठानी, हेम चंद्र जोशी, चंद्रमणी भट्ट आदि धरने पर बैठे।