पिथौरागढ़(आरएनएस)। सीएम पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा के सीमांत के दौरे से यहां के लोग उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के सामने उन्होंने कई मांगें रखी हैं। उम्मीद है कि वे इसे तत्परता से पूरा कराएंगे। शनिवार को रं कल्याण संस्था के संरक्षक अशोक नबियाल ने बताया कि सीएम और केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री को अध्यक्ष दीपक रोंकली के साथ पारंपरिक पगड़ी और अंग वस्त्र प्रदान कर अपने समाज, संस्कृति की जानकारी दी। कहा कि इस दौरान संस्था की तरफ से दारमा, चौदास के छूटे गावों को वाइब्रेट विलेज में शामिल करने की मांग की गई। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही होम स्टे पायलट प्रोजेक्ट को तेजी से लागू करने की भी मांग की गई। क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से संचार व्यवस्था शुरू करने के साथ ही होम स्टे के तहत ग्रामीणों के बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया के सरलीकरण का भी आग्रह किया गया। कहा कि सीएम से चौदास वैली के माकम में अक्तूबर माह में होने वाले संस्था के एजीएम को लेकर सड़क मार्ग को ठीक करने की भी मांग की गई। आदि कैलास यात्रा के लिए धारचूला से आगे के लिए बाहर से आने वाले वाहनों को नहीं जाने देने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र समस्याओं का समाधान का भरोसा दिया है। इस दौरान रं संस्था के महासचिव दिनेश चलाल, राम सिंह ह्यांकी, कृष्णा गर्ब्याल, रितेश गर्ब्याल मौजूद रहे।