हरिद्वार(आरएनएस)। मेला अस्पताल परिसर में पोषण पुनर्वास केंद्र फिर से स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के चलते बंद कर दिया गया है। केंद्र के प्रभारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत ने बताया कि केंद्र को चलाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियो की कमी है। मेला अस्पताल परिसर में बने पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी) में अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका उपचार किया जाता है लेकिन मेला अस्पताल परिसर में बने एनआरसी में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी डॉ. शशिकांत ने बताया कि केंद्र में भर्ती अति कुपोषित की देखभाल के लिए स्टॉफ नर्स पर्याप्त मात्रा में नहीं है। जबकि एनआरसी में बने शौचालय भी आय दिन सीवर के चॉक होने के कारण शौचालय में गंदगी रहती है। यह गंदगी भी कुपोषित बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए एनआरसी को बंद करने का निर्णय लिया है।