डे केयर संस्था ने की सिटी बस का किराया कम करने की मांग

अल्मोड़ा। डे केयर सस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुई। डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक में बन्दरों की समस्या कर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने नगर पालिका द्वारा संचालित सिटी बस का किराया 10 रूपये से बढ़ाकर 30 रूपये करने विरोध किया। सिटी बस का किराया पूर्व की भांति कम करने तथा विभिन्न स्थानों जैसे लक्ष्मेश्वर‌ पाण्डेखोला हेतु अलग-अलग निर्धारित करने की मांग की गई। बैठक में बन्दरों के आतंक पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक में पानी तथा विद्युत बिलों की वृद्धि पर भी रोष व्यक्त किया गया। अधिक से अधिक वृक्षारोपण की बात भी वक्ताओं ने रखी। शंकर दत्त भट्ट ने सभी सीनियर सदस्यों को पारिजात के वृक्षों का वितरण किया। बैठक में डॉ गोकुल सिंह रावत, गजेन्द्र सिंह नेगी, चन्द्र मणी भट्ट, आनन्द सिंह बगडवाल , पी एस सत्याल, पुष्पा कैड़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुनैना मेहरा, रमा भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, शंकर दत भट्ट, किशोर चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, गिरीश चन्द्र जोशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी और संचालन डॉ जे सी दुर्गापाल ने किया।