हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर क्षेत्र के गांव गढ़ निवासी कदीर ने शुक्रवार को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई आयान की गांव में ही हेयर ड्रेसर की दुकान है। बीती 19 जून को उसका भाई दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान गांव के ही शमशुल, शाहनूर, सुहैल पुत्रगण इरशाद, मोहब्बत अली पुत्र शरीफ, मेहरबान पुत्र मोहब्बत उसके भाई की दुकान में घुस गए, उन्होंने उसके भाई की पिटाई करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। भाई के चीखने चिल्लाने पर पहुंचे दूसरे भाई नदीम को भी बेरहमी से पीटा। आरोप है कि शाहनूर और शमशुल ने डंडे से उसके भाई आयान के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के एकत्र होने पर हमलावर फरार हो गए। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।