विकासनगर(आरएनएस)। हरबर्टपुर निवासी एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ है। साइबर ठगों के जाल में फंसकर व्यक्ति अपने बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम गंवा बैठा। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधाड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को हरबर्टपुर निवासी रिंकू राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 13 जून को उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह फोन पे अधिकारी है और किन्हीं कारणों से उस के फोन पे को ब्लॉक किया जा रहा है। कहा कि उसके व्हाट्सएप पर लिंक भेजा जा रहा है उसे क्लिक करे। अन्यथा उसके फोन पे नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा। बताया कि जब उसने जैसे ही उक्त लिंक को क्लिक किया वैसे ही उसके बैंक खाते से एक लाख 53 हजार 844 रुपये साइबर ठग ने उड़ा लिए। बताया कि आरोपी ने उसके नाम पर एक नया डेबिट कार्ड बनाया है, जिसका उपयोग उसके खाते से रुपये निकालने में किया है। बताया कि जब तक उसे साइबर ठग की करतूत का पता चला तब तक साइबर ठग उसके खाते से बड़ी रकम उड़ा चुका था। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।