काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने रविवार को ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी भोजपुर, मुरादाबाद के हैं। पुलिस उनसे चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी मास्टर चाबी का प्रयोग कर बाइक चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि वारदात के समय एक बच्ची को साथ रखते थे, ताकि उनपर किसी को शक न हो। 14 जून को सोराज सिंह निवासी बलमगढ़, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बाइक महुआखेड़ा गंज से चोरी हो गई। वहीं 15 जून को रोहित निवासी अहरपुरा ने भी बाइक चोरी की सूचना दी थी। सीओ अनुषा बड़ोला ने रविवार को वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि इन घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने ग्राम देवीपुर थाना भोजपुर, मुरादाबाद निवासी अनोज उर्फ अनुज शर्मा पुत्र हरिओम व अंकित पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर महुआखेड़ागंज से चोरी गईं दोनों बाइक बरामद कर लीं। उनसे की गई पूछताछ के आधार पर चोरी की चार और बाइक बरामद हुईं हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महुवाखेडागंज समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अंकित बाइक मैकेनिक है, जो चोरी के वाहनों में से पार्टस निकालकर दूसरे वाहनों में लगाकर मुनाफा कमाते हैं। वाहनों का बचा हुआ हिस्सा वो कबाड़ में बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है कि ऑटो लिफ्टर वाहन चोरी की वारदात के समय एक बच्ची को साथ रखते थे, जिससे किसी को शक न हो सके। टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई अनिल उपाध्याय, सोमवीर सिंह,अमित राणा, का. शैलेन्द्र सिंह, नीरज शुक्ला, दीपक कुमार, मुरली पाण्डे व एसपीओ अमिताभ सिजवाली शामिल रहे।