देहरादून(आरएनएस)। आयकर विभाग ने गुरुवार को दूसरे दिन भी देहरादून के एक निजी शिक्षण संस्थान में सर्वे जारी रखा। इस दौरान संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। वित्तीय अनियमितता पर टीम संस्थान स्वामी को नोटिस जारी कर सकती है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह आयकर विभाग दिल्ली की टीम शिक्षण संस्थान में दाखिल हुई थी। रात तक अकाउंट सेक्शन में दस्तावेजों की जांच की गई। गुरुवार सुबह संस्थान के कर्मचारियों से भी जरूरी पूछताछ की गई है। सूत्रों के अनुसार संस्थान के वित्तीय अभिलेखों में अनियमितता उजागर हुई है। टीम ने संस्थान के बैंक खातों में हुए लेनदेने की भी जानकारी जुटाई है। उधर, इनकम टैक्स अफसरों ने बताया कि आयकर अधिनियम की धारा 10(23सी) के तहत शिक्षण संस्थानों को मिलने वाली छूट के संबंध में यह रुटीन सर्वे है।