विकासनगर(आरएनएस)। जेठ माह के चौथे रविवार को इंद्रोली और जाड़ी स्थित मां काली के मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। चकराता क्षेत्र के इंद्रोली और जाड़ी गांव में मां काली के पौराणिक मंदिर हैं। जेठ माह में आने वाले हर रविवार को मंदिर में मां काली की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इन मंदिरों के प्रति लोगों की आपार आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार रात से ही भक्तों ने इंद्रोली गांव में आना शुरू कर दिया था। रविवार को हजारों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। माता के भक्तों ने कतार में लग कर मत्था टेक सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। इस मौके पर इंद्रोली गांव के दीवान शाह ने मंदिर में भंडारा आयोजित किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पारंपरिक हारुल नृत्य भी किया। दूसरी ओर जाड़ी स्थित मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद के तौर पर गुड़, आटा और चांदी के छत्र चढ़ाकर खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी प्रेम जोशी, बजीर टीकम सिंह, भंडारी खजान सिंह, ठाणी केशर सिंह, सतपाल सिंह, देव माली कुंवर सिंह, अरविंद, अतर सिंह आदि मौजूद रहे।