काशीपुर(आरएनएस)। क्रेडिट कार्ड दिलाने को लेकर आये फोन के बाद एक युवक के खाते से 49 हजार की रकम गायब हो गई। पीड़ित ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर उसके खाते से गायब हुई रकम को वापस दिलाने की मांग की है। ग्राम गागनगली खौद कलां स्वार रामपुर यूपी निवासी अकील पुत्र कामिल ने पुलिस को बताया कि बीती 2 जून की शाम को उसके पास फोन आया उसने खुद को एक बैंक का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड लेने को कहा। मना करने के बाद सामने वाला उसको आफर बताता रहा। उसके बाद उसको खाते से 49 हजार 3 सौ 86 रूपये कट गये। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए उसके पैसे वापिस दिलाने को कहा है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।