हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद टोल प्लाजा में बुधवार देररात जनरेटर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि हाईवे पर टोल प्लाजा के निकट एक जनरेटर ने आग पकड़ ली है। सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई। दमकलकर्मियों ने पहुंचकर पाया कि टोल प्लाजा के जनरेटर सेट में आग लगी हुई है। जनरेटर से आग की ऊंची लपटे उठ रही थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद चंद मिनट में आग बुझा ली गई। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच कर रहे हैं।
