अल्मोड़ा। रूलर बिजनेस इन्क्यूबेटर, हवालबाग के इन्क्यूबेशन मैनेजर योगेश भट्ट ने बताया कि गत 27 एवं 28 मई को रूलर बिजनेस इन्क्यूबेटर, हवालबाग में ताड़ीखेत विकासखण्ड में गठित विन्सर महादेव फैड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी एवं हवालबाग विकासखण्ड में गठित हवालबाग फैड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक मण्डल एवं अन्य काश्तकारों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आरबीआई के माध्यम से उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के आवश्यक प्रशिक्षण, कानूनी औपचारिकताओं, उत्पाद प्रस्तुतिकरण, पैकेजिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में उद्यमियों को उनके नेटवर्क एवं विभिन्न हितग्राहियों के साथ बैठक आयोजन एवं अन्य प्रकार की सुविधायें प्रदान की जाती है तथा केन्द्र के माध्यम से उद्यमियों को उनके उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग, मार्केट लिंक एवं कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। उद्यमियों को वर्तमान प्रतिस्पर्धी बाजार में स्थान दिलवाने के उद्देश्य से ऑनलाईन मार्केटिंग के तौर-तरीकों के विषय में भी प्रशिक्षण आयोजित किये जाते है। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को मुर्गी पालन, फल प्रसंस्करण एवं उद्यमिता से सम्बन्धित विभिन्न विषयों में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ0 अंकित सिंह, विकास स्वायत्त सहकारिता, हवालबाग की प्रशिक्षिका मंजू नेगी द्वारा प्रतिभागियों को स्थानीय फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण एवं उनके विपणन के विषय में जानकारी प्रदान की।