देहरादून(आरएनएस)। बस्तियों पर कार्रवाई के खिलाफ जनसंगठन 30 को दून में आक्रोश रैली निकालेंगे। शनिवार को जन संगठनों के साथ ही प्रमुख विपक्षी दलों की परेड ग्राउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कई इलाकों में नदी नालों के आसपास बिल्डरों ने अतिक्रमण किया है। नदी नालों पर कब्जे होने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं हो रही। सीटू के राज्य सचिव लेखराज ने कहा कि तीस मई को तिलाड़ी विद्रोह की वर्षगांठ है और सीटू का स्थापना दिवस है। इस दिन पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे और देहरादून में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ एसएन सचान, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल, सीपीआई (एम) के अनंत आकाश, उत्तराखंड महिला मंच से कमला पंत, चेतना आंदोलन से शंकर गोपाल, एटक के राज्य महामन्त्री अशोक शर्मा, सर्वोदय मंडल के हरबीर सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।