हरिद्वार(आरएनएस)। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के आरोप में बाइक सवार युवक के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। बुजुर्ग महिला का जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली की जनकपुरी निवासी नीरजा तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता विजय शंकर तिवारी और माता भोली तिवारी तीन दिन पहले हरिद्वार आए थे। ऋषिकेश से हरकी पैड़ी की ओर टैंपो से आ रहे थे। यहां हाईवे पर पुल से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से आए और उसकी माता को टक्कर मार दी। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को हायर सेंटर भेजा गया है। प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।