रुड़की(आरएनएस)। लक्सर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता अंबरीष गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी नेहा गर्ग व ममता गर्ग का लक्सर के बैंक में ज्वाइंट एकाउंट है। साइबर ठगों ने इस एकाउंट में से 3 बार में 7.50 लाख रुपये निकाल लिए। पहली बार में 1 लाख रुपये किसी विक्रम खंडेवाल और दूसरी बार 1.50 लाख रपये किसी मधुमिता मोडल के एकाउंट में ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 5 लाख की रकम एक तीसरे एकाउंट में भेजी गई। तीनों का मैसेज आते ही उन्होंने तत्काल बैंक के कस्टमर केयर सेंटर में कॉल करके खाता फ्रीज कराया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
